गुड़गांव, फरवरी 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बिल्डर कंपनी के कर्मियों ने सैकड़ों बाउंसरों के साथ मिलकर एक बिल्डर के एक प्रोजेक्ट की चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। प्रोजेक्ट कर्मियों के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से निर्माण सामग्री उठाकर ले गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आईएमटी मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में प्रोमिनेंट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धीरेंद्र डडवाल ने कहा कि उनकी कंपनी का स्वास्तिक ग्रीन्स नामक प्रोजेक्ट है। इस जमीन पर कंपनी का वैध कब्जा है और पूरे प्रोजेक्ट में चारदीवारी का निर्माण किया गया था। यह गैटेड टाउनशिप है। बीती 29 जनवरी को दूसरे बिल्डर ग्रुप के कर्मचारियों ने सैकड़ों बाउंसरों के साथ प्रोजेक्ट की संपत्ति को ध्वस्त करना शुरू कर ...