लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर। जिले की समितियों के पास की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करके बाउंड्रीवाल बनाकर सुरक्षित किया जाएगा। चभाल संयुक्त कृषि सहकारी समिति बसैगापुर के नाम दर्ज जमीन का प्रकरण सामने आने के बाद सहकारिता विभाग अब जिले भर की अपनी जमीनों को सुरक्षित करने के लिए अभियान चलाने जा रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चभाल सहकारी समिति के नाम दर्ज करीब 104 हेक्टेयर जमीन को बेचने कब्जा होने के प्रकरण की जांच तेज हो गई है। जिले की साधन सहकारी समितियों पर खाद आदि की बिक्री होती है। किसान समितियों से जुड़े हैं। समितियों की आय बढ़ाने के लिए इनको बहुउद्देशीय बनाया जा रहा है। वहीं समितियों के पास पड़ी जमीन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल बनाने की तैयारी है। हालांकि समितियों के पास बाउंड्री वाल के लिए धनराशि की समस्या है। एआर कोऑपरेटि...