सहारनपुर, फरवरी 14 -- नागल। हाईवे पर बाउंड्री वॉल हटाए जाने की मांग को लेकर किसानों द्वारा बसेडा में दिया जा रहा धरना गुरुवार को मांगे मान लिए जाने के बाद समाप्त हो गया। बता दें कि किसान निर्माणाधीन हाईवे के दोनों ओर बनाई जा रही बाउंड्री वॉल को हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर थे। गुरुवार को धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे हाईवे निर्मात्री कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर केके सिंह ने किसानों से वार्ता की। इस दौरान भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि हाईवे अथॉरिटी ने किसानों के खेतों में आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं, ऐसे में किसान अपने पशुओं के लिए चारा लाने से भी परेशान है। केके सिंह ने कहा कि यदि बाउंड्री वॉल किसानों के काम में बाधक बन रही है तो इसे हटा दिया जाएगा। उन्होंने कह...