अररिया, फरवरी 4 -- पति-पत्नी और बेटी गंभीर रूप से जख्मी भरगामा। निज संवाददाता नया भरगामा पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ में दो भाईयों के बीच घर का बाउंड्री वॉल देने के विवाद मे हिंसक झड़प हो गई। इसमे एक पक्ष के पति-पत्नी और उसकी पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सीटी स्कैन करने के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस संबंध मे पीड़ित घायल कविता देवी पति गुलाबचंद यादव ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार उनके पति गुलाबचंद यादव तीन भाइयों में से एक है। एक भाई ने जबरन उनकी जमीन पर ईंट की दीवार डाल रहे थे। जब हमलोग पति-पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने मेरे पति पर लोहा की हथौड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसका सर फट...