फिरोजाबाद, मई 10 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्थित एक बाउंड्रीवाल में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी बाइक मौके पर खड़ी मिली है। शवों के साथ कुछ तंत्र क्रिया का सामान, लड्डू, पानी का ग्लास के अलावा पास में एक गुड्डा लटका मिला है। मक्खनपुर में मजार के समीप बाउंड्रीवाल में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। काफी समय बाद शवों की पहचान पूरन 40 वर्ष पुत्र मिजाजी लाल निवासी नई आबादी रहना तथा रामनाथ 50 वर्ष निवासी नगला गोकुल एका के रूप में हुई। वहां मौके पर दो पानी के गिलास, नींबू, लड्डू मिले। तंत्र क्रिया करने वाला एक गुड्डा भी लटका मिला। एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी अपने तरीके से तहकीकात की। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी...