देवरिया, सितम्बर 14 -- बघौचघाट, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार की आधी रात को बघौचघाट क्षेत्र के पकहां गांव में बाउंड्री फांदकर चोर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने घर का सारा सामान उड़ा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकहां के रहने वाले संदीप गिरी अपने परिजनों के साथ रात में घर के बरामदे में सोए थे। घर की बाउंड्री की ऊंचाई काफी कम है। आधी रात को कुछ चोर बाउंड्री के रास्ते घर में घुस गए। चोरों ने कमरों का ताला तोड़ दिया और बक्सा, अटैची समेत अन्य सामान उठा ले गए। सुबह घरवालों की नींद खुली तो वे नजारा देख दंग रह गए। चोरों ने बक्से और अटैची से सारा सामान निकालने के बाद उसे गांव के बाहर फेंक दिया था। परिजन चोरी गए सामान की कीमत चार लाख बता रहे हैं। दो माह बाद संदीप की शादी है जिसकी घर में तै...