नई दिल्ली, मई 31 -- मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली है। एमआई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 20 रनों से मात दी। यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला रहा। मुंबई ने 228/5 का स्कोर बनाया और जीटी 6 विकेट गंवाकर 220 रन ही जुटा पाई। एक समय जीटी हावी होते हुए नजर आ रही थी लेकिन एमआई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 'संकटमोचक' बन गए। उन्होंने मुंबई को वॉशिंगटन सुंदर का बेशकीमती विकेट दिलाया, जिसके बाद जीटी मैच में पिछड़ती चली गई। हालांकि, मैच के दौरान बाउंड्री पर बुमराह से हेड कोच महेला जयवर्धने का 'ज्ञान' बर्दाश्ता नहीं हुआ। उन्होंने फिर अपने अंदाज में कोच को समझाया की टेंशन मत लीजिए, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। जयवर्धने ने 13वें ओवर के दौरान बुमराह को कुछ निर्देश देने की कोशिश की। बुमराह उस वक्त बाउंड्री ...