नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। अफगानिस्तान की पारी के दौरान दुष्मंथा चमीरा के ओवर में कुसल परेरा ने बाउंड्री के पास एक बेहतरीन कैच लपका, उनके इस प्रयास की आप भी तारीफ करेंगे। डार्विस रसूली काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे और इस शानदार कैच के कारण वह 16 गेंद में नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 10वें ओवर तक अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। 11वें ओवर में दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ डरविश रसूली ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। रसूली ने अपर कट खेलते हुए थर्ड मैन की तरफ हवा में शॉट खेला। थर्ड मैन पर खड़े कुसल परेरा ने गेंद बाउंड्री लाइन के पहले ही पकड़ ...