प्रयागराज, सितम्बर 29 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल कछार में स्थित एक प्लॉट की बाउंड्री तोड़कर उस पर कब्जे का प्रयास किया गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। गणपति गंगोत्री नगर डांडी के रहने वाले अनूप तिवारी का अरैल कछार में प्लॉट है। शनिवार की दोपहर बक्सी खुर्द दारागंज निवासी शिवमंगल पुत्र जीत लाल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वहां कब्जा करने पहुंचा और बाउंड्री को तोड़कर अंदर रखा सामान उठा ले गया। सूचना पर पहुंचे अनूप तिवारी ने जब इस बात का विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। अनूप तिवारी की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...