कौशाम्बी, मई 1 -- पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दिव्यांग है। पीड़ित की मानें तो गांव में राम वन गमन मार्ग के किनारे उसका मकान बना हुआ था। सड़क के चौड़ीकरण में मकान का काफी हिस्सा टूट गया है। इसके पीछे अभी भी जमीन बची है। बची जमीन की पैमाइश कर राजस्व टीम ने पिछले दिनों पत्थरगड़ी करा दी थी। आरोप है कि बुधवार को पीड़ित अपनी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कराने गया तो पड़ोसियों ने गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया। इससे पीड़ित के साथ कई मजदूरों को भी चोटें आईं। निर्माण कार्य भी बाधित हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित सिंह, मान सिंह, मनोज कुमार, धर्मपाल, संजू देवी, शीला देवी, राकेश दिवाकर आदि के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà...