सिद्धार्थ, मई 26 -- भनवापुर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के जीवाराई गांव निवासी राधा पत्नी जगदीश ने त्रिलोकपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 15 मई की रात अज्ञात चोर मेरे बाउंड्री वाल में चोरी करने के नीयत से सेंध काट रहा था। आवाज होने पर परिवार के लोग जग गए और चोर भाग गया। तहरीर में गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पहले भी मुझे मारने पीटने का धमकी दे चुका है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...