प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के जहनईपुर निवासी सुरजीत कुमार शर्मा स्कूल प्रबंधक हैं। वह मंगलवार को स्कूल की बाउंड्री बनवा रहे थे। आरोप है कि कुछ लोग कुल्हाड़ी, फावड़ा लेकर पहुंचे और बाउंड्री बनवाने का विरोध करते हुए उन पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने मामले में बढ़नी निवासी कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, प्रेमचंद, भजनलाल और कृष्ण कुमार को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...