पीलीभीत, मई 18 -- गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। मिशन कायाकल्प योजनान्तर्गत सहकारी समितियों का जीर्णोद्धार/बाउंड्रीवॉल के संबंध में जानकारी ली। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने अवगत कराया कि 23 समितियों में मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत बाउंड्रीवॉल/इंटरलॉकिंग का निर्माण कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता विभाग, दुग्ध विभाग, मत्स्य विभाग की नई समिति के गठन/निबन्धन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। सहायक निबन्धक (सहकारिता) ने अवगत कराया कि 76 बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियां स्थापित थी। जनपद की सभी न्याय पंचायत को...