बदायूं, फरवरी 3 -- ब्रिटिश सरकार में 138 वर्ष पहले बने हजरतपुर थाने को अब बाउंड्रीवाल मिल चुकी है। पूरा थाना अब तक बिना बाउंड्रीवाल के था। जिसको विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह ने स्वीकृत कराया और अब केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। है। रविवार को हजरतपुर थाना परिसर की बाउंड्री वॉल का फीता काटकर उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बाउंड्रीवाल से थाने की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो गई है। बतादें कि दातागंज तहसील का सबसे पुराना ब्रिटिश काल में निर्माण हुआ थाना हजरतपुर है। ब्रिटिश शासन में थाना तो बना लेकिन बाउंड्री वॉल नहीं बनाई गई थी। इस थाने के परिसर की बाउंड्री वाल अतिआवश्यक थी जिसको विधायक राजीव सिंह ने अपने प्रयास से निर्माण करा दिया है। एसएस...