लोहरदगा, नवम्बर 18 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के जिंगी पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण परिसर असुरक्षित है। पंचायत भवन में दो साल पहले चोरी की घटना से भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। खिड़की के फ्रेम भी जर्जर हो रहे हैं। हालांकि भवन का निर्माण हुए अधिक समय नहीं गुजरा है फिर भी इसकी हालत ऐसी है कि घटिया निर्माण कार्य का प्रमाण साफ दिखाई पड़ता है। पंचायत सेवक राजू कुमार सिंह ने बताया कि खिड़की में कई जगहों पर टूट-फूट की उन्होंने पिछले महीने प्रभार लेने के बाद मरम्मत करायी। ग्रामीण कहते हैं कि भवन इतने घटिया तरीके से बना है कि बारिश होने पर छत से पानी का भारी रिसाव होता है। ग्रामीणों का कहना है पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल निर्माण बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...