नवादा, दिसम्बर 9 -- रजौली। राजेश कुमार रजौली प्रखंड क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के अम्बातरी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व्यस्त ग्रामीण सड़क के किनारे अवस्थित है। सड़क पर बाइक व ईंट वाहक ट्रैक्टर सरपट दौड़ते रहते हैं। इससे विद्यालय परिसर में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि विद्यालय परिसर में बाउंड्रीवाल के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा प्रयास नहीं किया गया, लेकिन कुछ भी सार्थक नहीं हो पाने से निराशा गहरी होती जा रही है। व्यस्त सड़क के बगल में स्थित बिना बाउंड्रीवाल वाले अम्बातरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण बच्चों समेत स्कूल के प्रधान व शिक्षकों की चिंता बढ़ी हुई रहती है, लेकिन विभाग के स्तर पर कोई भी सार्थक कदम नह...