बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। पैकोलिया थानाक्षेत्र के बेलसड़ गांव में पुरानी दीवार पर बाउंड्रीवाल करते समय मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को दी तहरीर में प्रिंस कुमार मिश्र निवासी बेलसड़ ने बताया कि आबादी में उनके मकान की पुरानी दीवाल है। इस पर वह बाउंड्रीवाल का निर्माण करारहा था। इस पर राम अनुराग मिश्र, उपेन्द्र और गीता देवी निवासी बेलसड़ ने जबरन रोका और घर पर आकर गाली देते हुए निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...