मक्खनपुर (फिरोजाबाद), मई 9 -- यूपी के फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्थित एक बाउंड्रीवाल के भीतर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी बाइक मौके पर खड़ी मिली। शवों के आसपास तंत्र क्रिया का सामान, लड्डू, पानी का ग्लास के अलावा एक गुड्डा लटका मिला है। हालांकि पुलिस ने मौत की वजह कुछ और ही बताई है। एसपी देहात ने घटना की जानकारी की। प्रथम दृष्ट्या दोनों की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से होने की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मक्खनपुर में मजार के समीप बाउंड्रीवाल में दोपहर के समय दो युवकों के शव मिले। सूचना आग की तरह फैलने के बाद वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए। वहीं एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली। इस पर एक हैंडबैग भी लगा था। पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समय बाद शवों की पहचान पूरन 40 वर्ष पुत्र मिजाजी लाल निवासी नई आबा...