चतरा, नवम्बर 27 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के समीप एक बाईक दुर्घटना में गुरूवार को दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से सीएससी केंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के बांका गांव निवासी बालगोबिंद पाठक और शुभम पाठक के रूप में किया गया है। दूसरी मोटरसाइकिल से जा रहे अन्य परिजनों ने बताया कि हम सभी लोग अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर पलामू परिजनों के एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इसी बीच कौरा रहरिया के बीच सड़क पर अचानक बकरी दौ़ गयी। बकरी को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घ...