चक्रधरपुर, जून 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के बांझीकुसुम-झरझरा मुख्य मार्ग के बाईपीड़ चौक के पास सोमवार को तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ऑटो में सवार दो यात्री भी घायल हो गए। सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार सोनुवा प्रखंड के देवांवीर गांव निवासी विक्रम कुंकल, मेचो सामड परिवार के अन्य लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर केरा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। जबकि विपरीत दिशा से एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आया और ऑटो में टक्कर मारा। चिकित्सक ने बताया कि बाइक सवार युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सर और नाक में गंभीर चोट लगने के कारण रक्तस्राव बंद नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार युवक सोनुवा थाना क...