समस्तीपुर, जुलाई 16 -- बाईपास सड़क बनने से तीन प्रखंडों को होगा लाभ समस्तीपुर, हिटी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिले को कई सौगात दिये। इस दौरान उन्होंने करीब 522 करोड़ रुपये की योजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री मुसापुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने 322.07 करोड़ की लागत से बलान और जमुआरी नदी के गाद उड़ाही कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद मनिका गांव में 42.31 करोड़ की लागत से एसएच-88 से विक्रमपुर एनएच 322 वाया श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज बाईपास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इससे स्थानीय लोगों में उत्साह है। लोगों का कहना था कि इलाके में विकास कार्य तेज होगा। सरायरंजन से ही मुख्यमंत्री ने 96.11 करोड़ की लागत से रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ के चौड़ीकरण कार्य व 62.25 करोड़ की लागत से शिवाजीनगर प्रखंड के शंकर घाट पर उच्चस्तरीय आ...