बक्सर, मई 10 -- बोले बक्सर पेज के लिए साइड स्टोरी..., बक्सर, निज संवाददाता। इन दिनों नगर के विभिन्न मार्गो में सड़क किनारे बालू-गिट्टी गिराने की प्रक्रिया से एक तरफ जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, दूसरी तरफ वाहनों का जाम लगने से गर्मी के दिनों में लोगों की हालत पस्त हो जाती है। शहर के बाइपास रोड, मेन रोड, गोलम्बर सहित अन्य मार्गो में सड़क किनारे बालू और गिट्टी के ढेर देखे जा सकते हैं। सड़क पर बालू गिराने से जहां वाहनों के आवागमन में दिक्कत होती है। वहीं, सड़क पर बालू बिखरे रहने से जाम भी लग जाता है। शनिवार को बाइपास रोड में बालू गिरे रहने से घंटों जाम लगा रहा है। इस दौरान वाहनों में बैठे यात्री, स्कूली बच्चे और पैदल राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे। बाइपास रोड किनारे बसे मोहल्ले के लोगों का कहन...