रिषिकेष, अप्रैल 9 -- ऋषिकेश-हरि‌द्वार बाईपास रोड वाहनों की अवैध पार्किंग, ओवर स्पीड को लेकर गुमानीवाला वासियों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप समस्या के निराकरण की मांग की। बुधवार को गुमानीवाला के लोगों ने तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों ने कहा कि ऋषिकेश-हरि‌द्वार बाईपास रोड पर भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही, ओवरस्पीडिंग, अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग के कारण आए दिन गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मार्ग पर अनेक प्रमुख स्कूल स्थित हैं, जहां बच्चों की छु‌ट्टी के समय भारी लोडिंग वाहन एवं प्राइवेट बसें अत्यधिक तीव्र गति से गुजरती हैं, जिससे बच्चों, अभिभावकों तथा आम नागरिकों की जान को निरंतर खतरा बना रहता है। अब तक इस मार्ग पर कई आकस्मिक दुर्घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें कई व्यक्तियों की दुर्भाग्...