रुद्रपुर, मई 29 -- खटीमा, संवाददाता। बाईपास पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में बाइक में बैठा उसका पांच साल का बेटा भी घायल हो गया था। गुरुवार को पुलिस ने बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम बहारी पुर अटौरिया थाना मजरौला जिला पीलीभीत निवासी नरेंद्र सिंह ने कहा कि 20 मई को दोपहर दो बजे उसका भाई नेत्रपाल (29) अपनी पत्नी निशा यादव व बेटे सूर्यांश के साथ बेटे का मुंडन कराने पूर्णागिरी गया था। वापस अपने घर लौटते समय न्यू बाईपास पर उसकी बाइक को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचार के दौरान 22 मई को नेत्रपाल का निधन हो गया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रह...