शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- सीतापुर से हरदोई आ रहे दो दोस्तों के साथ नेशनल हाईवे के पास नए सेटेलाइट बस अड्डे के समीप देर रात लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने डरा-धमकाकर एक युवक से यूपीआई के जरिए रुपये ट्रांसफर कराए और उसे अवैध सामान में फंसाने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मानापुरवा कोतवाली देहात हरदोई के स्थायी निवासी संजय कुमार अपने दोस्त प्रेम सिंह के साथ रोडवेज बस से सीतापुर से हरदोई जा रहे थे। देर रात बस ने दोनों को नेशनल हाईवे के पास स्थित नए सेटेलाइट बस अड्डे पर उतार दिया। वहां से दोनों पैदल रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीछे से सफेद रंग की अपाचे बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे। बाइक का नंबर यूपी 27 बीयू 5968 ब...