फतेहपुर, जनवरी 11 -- बिंदकी। सड़क किनारे अचेत महिला को देख सनसनी फैल गई। एकत्र हुई भीड़ की सूचना पर पीआरवी पुलिस पहुंची। इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया और हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कस्बा के महरहा रोड बाईपास चौराहा के पास संदिग्ध अवस्था में एक महिला बेहोश पड़ी देख लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। जिसकी सूचना पर पीआरवी पुलिस पहुंची और महिला को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। आसपास के मौजूद लोगो में चर्चा रही कि चार पहिया गाड़ी में सवार लोग महिला को छोड़कर चले गए थे। वहीं देर तक हुए इलाज के बाद हालत में सुधार पर महिला ने अपना नाम सुधा पत्नी राम गोपाल निवासी हरदासपुर थाना बकेवर बताया। पुलिस की सूचना पर पहुंची सास ने बताया कि बहू दामाद अलग घर में रहते है। सुबह दोनो घर से निकल गए थे। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया क...