रिषिकेष, अगस्त 5 -- बाईपास मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के चलते यहां आए दिन दो पहिया सवार घायल हो रहे हैं। ऐसे में अमितग्राम के लोगों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से बाईपास मार्ग के मरम्मत की मांग की। मंगलवार को अमितग्राम के लोगों ऋषिकेश रेलवे स्टेशन समीप लोक निर्माण विभाग अस्थायी खंड कार्यालय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। पार्षद विरेंद्र सिंह रमोला ने कहा कि हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास मार्ग इन दिनों कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। बाईपास मार्ग पर अमितग्राम शिव मंदिर से डीएसबी स्कूल तक की सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी भर रहा है। चारधाम का मुख्य मार्ग होने के कारण यहां भारी ओ छोटे वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं। साथ ही यह बाईपास मार्ग कई ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा है। इसलिए यहा...