सोनभद्र, जून 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। बिजली विभाग एवं विजिलेंस टीम ने सोमवार को रॉबर्ट्सगंज नगर के ब्रह्मनगर इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छह व्यक्ति बाईपास कनेक्शन जोड़कर बिजली उपभोग करते हुए पकड़े गए। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। विजिलेंस टीम की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा। विद्युत वितरण खंड रॉबर्ट्सगंज के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज एसडीओ कृपाशंकर यादव, पसही एसडीओ और विजिलेंस टीम ने ब्रह्मनगर इलाके में छापेमारी की। इस दौरान बकायेदारी में 81 उपभोक्ताओं का ऑनलाइन बिजली कनेक्शन काटा गया। इन उपभोक्ताओं पर करीब 35 लाख 81 हजार रुपये का बिल बकाया है। छापेमारी के दौरान छह व्यक्ति बाईपास लाइन जोड़कर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। इन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया ग...