गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर देवरिया बाईपास रोड पर फोरलेन के सर्विस रोड एवं नाला निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग पर बिना पूर्व सूचना निजी भूमि के अधिग्रहण का आरोप लगा है। बुद्ध नगर मोहल्ले के प्रभावित परिवारों ने अधिग्रहण प्रक्रिया को अवैध बताते हुए विरोध दर्ज कराया है। पीड़ितों का कहना है कि न तो उन्हें कोई नोटिस दिया गया और न ही मुआवजे की स्पष्ट व्यवस्था की गई। वहीं विरोध करने पर पुलिस दबाव बना रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल महावीर प्रसाद के दामाद व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंजीनियर जयराम प्रसाद ने कहा कि वे प्रभावित लोगों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराएंगे। इंजीनियर जयराम प्रसाद ने आरोप लगाया कि ओवरब्रिज की सेंटर लाइन को मूल स्वीकृत योजना से लगभग दो मीट...