भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर/सबौर हिटी बाईपास पुलिस ने लॉटरी के कूपन की बड़ी खेप पकड़ी। वाहन चेकिंग के दौरान पटना से भागलपुर आ रही बस से पुलिस ने भारी संख्या में लॉटरी के कूपन बरामद किए। उक्त बस से पुलिस ने 4100 बंडल कूपन बरामद किया जिसमें बीस लाख पचास हजार कूपन बरामद किए गए। शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी। इस दौरान बाईपास थानेदार प्रभात कुमार सहित अन्य मौजूद थे। पुलिस ने उक्त मामले में अरवल जिले के सलोखा थाना क्षेत्र के रहने वाले बस चालक चंद्रशेखर शर्मा और इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि पटना के प्रिंस जायसवाल और पटना बस स्टैंड के किरानी रंजन सिंह ने सभी कार्टन को बस में लोड कराया था। प्रिंस न...