प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- प्रतापगढ़। सोनांवा सुखपालनगर नवनिर्मित बाईपास पर वसंत पंचमी पर सोमवार को महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए सुबह 9 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। बाईपास से गुजर रहे श्रद्धालु ही नहीं बल्कि सरकारी वाहन से ड्यूटी पर निकले अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन भी रुके तो भीड़ जुट गई। बाईपास निर्माण कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पंडित ने बताया कि भंडारे में उनके साथ काम कर रहे मनीष, अर्जुन, जीतेन्द्र आदि सुबह से ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...