बदायूं, जुलाई 22 -- सावन माह के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद द्वारा कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग को तिरंगा एलईडी लाइट से सजाया गया है। यह कार्य शासन के निर्देशों पर किया गया है। जिससे नगर से गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को रात्रि मार्ग में बेहतर रोशनी मिल सके। रविवार की रात पालिका की चेयरमैन ज्ञानदेवी सागर स्वयं मौके पर पहुंचीं और एलईडी लाइट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान बाईपास मार्ग पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और मार्ग की साफ-सफाई भी पूरी तरह व्यवस्थित रहे। निरीक्षण के समय नगर पालिका के कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...