भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सबौर, संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास किनारे ढाबा-होटल के बाहर युवकों और मनचले के खिलाफ शनिवार की शाम से लेकर रात 10 बजे तक पुलिस ने जांच अभियान चलाया। जहां कई बाइक चालकों से पूछताछ के बाद गाड़ी का कागज त्रुटि के बाद चालान भी काटा गया। कई लोग पुलिस को देखकर भाग गए। इससे पूर्व लोदीपुर थाना से विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय कुमार एवं बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ अर्ध सैनिक बल लेकर फ्लैग मार्च करते हुए जिच्छो बिशनपुर होते हुए बाईपास पर पहुंचे। वहां ढाबा और अन्य दुकान पर जमावड़ा लगाकर बैठे युवकों के पूछताछ के बाद बाइक भी जांच की गई। बाइक खड़ी बैठे लोगों से पूछताछ किया। बाइक का चला...