अयोध्या, जून 10 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद के लखनऊ और रायबरेली हाइवे पर सोमवार को हुए अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो हगाई,जबकि एक युवक समेत तीन को चोट आई है। घायलों में दोनों महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया गया है, जबकि एक युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। बताया गया कि जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के गाँव कटरौली का रहने वाला जीतू जायसवाल (25) पुत्र रंजीत प्रसाद सोमवार को अपनी मोटरसाइकिल से अयोध्या दर्शन-पूजन को जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ हाइवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र में जनौरा कट के पास बांदा से मोरंग लादकर बस्ती जनपद जा रही एक ट्रक की युवक की बाइक में पीछे से टक्कर हो गई। हादसे के बाद सड़क पर गिरा बाइक सवार युवक जीतू जायसवाल ट्रक के पहिये क...