मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हाजीपुर बाईपास पर सदर थाना क्षेत्र के मादापुर में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कार सवार तीन युवक जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। साथ ही घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में कार सवार हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी ओमप्रकाश कुमार (26) मौत हुई है। ओमप्रकाश अपने अन्य साथियों के साथ हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। इस बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार भी उक्त कार में ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। स्थानीय लोगों ...