प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। करीब के गांव से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को बाईपास पर चढ़ते ही तेज रफ्तार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के गायघाट निवासी राणा प्रताप सिंह के चार बेटे और तीन बेटियों में सबसे बड़ा 24 वर्षीय मलखान सिंह छह माह पहले मुंबई से आने के बाद घर पर ही रह रहा था। पिता की दो साल पहले बीमारी से मौत हुई थी। मलखान गुरुवार शाम बाइक से करीब के गांव पूरे माधव सिंह था। वहां लौटते समय बाईपास पर चढ़ते ही कार ने टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया और कार चालक भाग निकला। सूचना पर मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार पहुंचे। उन्होंने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां इलाज के दौरान कुछ...