मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास हाजीपुर बाईपास पर मंगलवार अहले सुबह तेज रफ्तार ऑटो और पटना नंबर की लग्जरी कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में परमानंदपुर गांव निवासी ऑटो चालक राजेंद्र कुमार राय (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। ऑटो चालक की मौत की सूचना पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की बताया कि ...