अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कस्बा खैर व जट्टारी में अलीगढ़-पलवल मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण को लेकर कमिश्नर संगीता सिंह ने विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक की। अधिकारियों द्वारा बाईपास निर्माण के संबंध में सतही जवाब देने पर कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि बाईपास परियोजना पूरा होने तक जनता को जाम में फंसा देख आंख बंद कर नहीं बैठा जा सकता है। कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में विशेष अतिथि के रूप में खैर विधायक सुरेन्द्र दिलेर ने कहा कि कस्बा खैर के अन्दर होकर जाने वाले एनएचएआई के मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे होने के कारण वाहनों के खराब होने से भी जाम की समस्या रहती है। इसके अलावा हल्के वाहनों को बाईपास पथवारी मार्ग हरगोविन्द स्कूल तक पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया पेचवर्क कार्य खराब हो चुका है और नगर पालिका द्वारा बन...