लोहरदगा, जुलाई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। बाईपास पथ जमीन मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया 21 जुलाई से लोहरदगा में शुरू होगी। एनएच-143 ए के लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के मुआवजा भुगतान हेतु रैयतों से आवश्यक दस्तावेज जैसे खतियान की छायाप्रति, अद्यतन ओनलाइन लगान रसीद आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, इण्डमिनिटी बॉण्ड पेपर,भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली, दो रंगीन फोटो प्राप्त करने एवं अन्य आवश्यक जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन 21 से 29 जुलाई तक लोहरदगा, किस्को और सेन्हा अंचल क्षेत्र में लगाए जाएंगे। सभी शिविर का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक निर्धारित है। यह शिविर लोहरदगा अंचल अंतर्गत 21 को ग्राम निंगनी के रैयतों के लिए पंचायत भवन निंगनी में, 22 को बंजार किस्को ग्राम के रैयतों के लिए सहेदा स...