देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया बाईपास निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है। बाईपास निर्माण में 315 लोगों के निर्माण कार्य मिले हैं। लोक निर्माण विभाग ने उनका आंकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे दी है। जल्द ही आवासीय भवनों का भी मुआवजा देने का कार्य शुरू हो जाएगा। शहर में हर दिन लंबा जाम लगता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम निजात दिलाने के लिए लोग बहुत दिनों से देवरिया बाईपास निर्माण की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर सरकार ने 2023 में माना और देवरिया बाईपास को मंजूरी मिल गई। उसी समय भूमि पूजन भी करा दिया गया। इसके बाद से ही इससे प्रभावित होने वाले किसानों को मुआवजा देने का कार्य चल रहा है। 480 करोड़ रुपये किसानों के बीच मुआवजा का वितरण होना है। इसमें से 75 प्रतिशत से अधिक किसानों को मुआवज...