चम्पावत, अप्रैल 10 -- चम्पावत। बाईपास निर्माण में आने वाले खेत नंबरों के जमीन की खरीद फरोख्त नहीं हो सकेगी। दरअसल प्रशासन ने बाईपास निर्माण की जद में आने वाले जमीन के स्वामियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वजह से बाईपास निर्माण में आने वाली जमीन के खेत नंबरों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। चम्पावत बाईपास में 12.78 हेक्टेयर नाप भूमि आ रही है। एसडीएम अनुराग आर्या ने बताया कि मुआवजा बंटने तक जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...