भागलपुर, जुलाई 8 -- सबौर संवाददाता। बाईपास थाना के समीप फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को भागलपुर बौंसी मुख्य सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी कठिनाई हो रही है। सोमवार को रुक-रुककर निर्माण कार्य के समीप जाम लग रहा था। हालांकि जाम को हटाने के लिए सड़क निर्माण कर्मी के साथ थाना की पुलिस भी मौजूद थी। वहीं सड़क निर्माण कार्य जेसीबी से सड़क को तोड़कर हटाए जा रहे थे। बाईपास थाना के समीप फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का ढलाई करने का कार्य किए जाने की तैयारी को लेकर सड़क को तोड़ी जा रही थी। शाम तक सड़क पर कार्य से रुक-रुककर जाम लगता रहा। बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य कारण दोनों तरफ से आवागमन के दौरान जाम लग रहा था। आवागमन वन वे कर जाम को हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...