भागलपुर, मार्च 11 -- बाईपास सड़क पर बाईपास थाना से लेकर जीरोमाइल थाना तक सड़क पर दोनों ओर से भारी वाहनों की लंबी कतार सोमवार को सुबह से देर शाम तक लगी रही। रुक-रुक कर दिनभर जाम लगता रहा। वाहनों की लंबी कतार को हटाने में देर शाम तक पुलिस मशक्कत करती रही, लेकिन वाहनों की कतार जस की तस बनी हुई थी। ट्रक चालकों ने कहा कि रात से ही लंबी कतार में फंसे हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि रात से ही वाहनों की लंबी कतार लगी है। जिससे स्थानीय लोगों को अवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा, बाईपास सड़क से जाम को हटाया जा रहा है। वाहनों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...