भागलपुर, सितम्बर 9 -- बाईपास थाना के समीप रुक-रुक कर सोमवार को जाम लग रहा था। लगातार थाना के समीप ही जाम लग रहा था। जाम हटाने के लिए थाना की पुलिस एवं चौकीदार अंडरपास के पास तैनात किए गए हैं। उसके बावजूद भी जाम लग रहा है। बताया जा रहा है कि बाईपास थाना के समीप बने फोरलेन सड़क के अंडरपास पुल के समीप पर एक तरफ पीसीसी की ढलाई की गई है। जिसके कारण सड़क संकरा हो गया है। वन-वे होने के कारण वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से नहीं हो पता है। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि आवागमन सुचारू ढंग से हो इसके लिए पुलिस तैनात की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...