भागलपुर, दिसम्बर 13 -- सबौर, संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के भागलपुर जगदीशपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बायपास थाना के समीप गुरुवार की देर शाम पुलिस ने 3000 बोतल से अधिक विदेशी शराब के साथ ट्रक को जब्त किया है। ट्रक खीरीबांध के समीप सड़क किनारे लावारिस स्थिति में खड़ा कर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली और लकड़ी के भूसी के बोरे में दबा कर 146 कार्टन अलग-अलग कंपनी की विदेशी शराब बरामद किया है। शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने बाईपास थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब की खेप झारखंड से आ रही है। पुलिस ने ट्रक की जांच की और ट्रक पर लदे 146 कार्टन लगभग 1312 लीटर विदेशी शराब बरामद किया । शाम में अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया, ले...