भागलपुर, जुलाई 21 -- सबौर संवाददाता। बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर टूटा पुल के समीप रविवार की सुबह ओवरटेक करने के दौरान ट्रक गड्ढे में फंस गया। ट्रक पर छर्री लदा था। हालांकि ट्रक सड़क किनारे ही शाम तक फंसी हुई थी स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रक ओवरटेक कर रहा था और चालक का नियंत्रण खो जाने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा फंसी।इस संबंध में बाईपास थाने की पुलिस ने कहा कि चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार है मामले की जांच कार्रवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...