भदोही, नवम्बर 10 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित बाईपास चौराहे पर रविवार को समर्थकों संग पहुंचे पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा शीघ्र लगवाने का आश्वासन दिए। बताया कि बाईपास चौराहे पर ही प्रतिमा को शीघ्र ही स्थापित कराया जाएगा। इतना ही नहीं नारलिय फोड़कर शीघ्र काम चालू कराने का एलान भी कर दिए। पूर्व विधायक ने बताया कि सड़क पर निर्माण कार्य के चलते प्रतिमा को कार्यदायी संस्था द्वारा हटवाया गया था। लेकिन प्राथमिकता के आधार पर इसे पुन: निर्धारित स्थल पर ही लगाया जाएगा। उधर, एनएचआई के एई देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस मामले से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। प्रतिमा कहां स्थापित होना है, यह निश्चित नहीं हुआ है। संबंधित अधिकारियों का जहां निर्देश मिलेगा वहीं, अटल बिहारी बाजपेई ...