फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। बाईपास रोड को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित की योजना की योजना तीन साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाई है, जिससे सड़क से हरियाली गायब हो गई है। यहां से गुजर रहे एक्सप्रेस वे की सुंदर खराब हो रही है। बाईपास रोड को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड का निर्माण 2021 में शुरू किया गया था। इस 12 लेन के एक्सप्रेसवे पर छह लेन के एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाए गए है। छह लेन की सर्विस रोड बनाई गई है। सर्विस रोड के निर्माण से पूर्व एनएचएआई ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से 70 मीटर चौड़ी जमीन मांगी हुई थी। इससे सड़क के दोनों ओर बनी ग्रीन बैल्ट की करीब 20-20 फुट जमीन एनएचएआई को हस्तांतरित कर दी गई थी। ग्रीन बैल्ट की इस जमीन पर एक लाख से अधिक पेड-पौधे लगे थे, जो बाइपास की सुंदर बढ़ाते थे। सड़क निर्माण के दौरान इन पेड़ों को काट दिय...