शाहजहांपुर, जून 1 -- पुवायां, संवाददाता। नेशनल हाईवे के बाईपास निर्माण तथा नाले निर्माण के चलते लगने बाली लंबी जाम से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाहजहांपुर से मैलानी तक नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पुवायां के भूड़ा मैनारी से धारा तक बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही बाईपास पुल की साइड रोड के किनारे नाले का कार्य किया जा रहा है। पुवायां से दो किलोमीटर दूर स्थित गांव धारा के पास शनिवार को नाले की खुदाई जेसीबी मशीन से की जा रही थी। मशीन के पास नाले की मिट्टी भरने के लिए डंपर खड़ा कर दिया गया। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जब डंपर मिट्टी लेकर चला गया तो दूसरा डंपर रोड पर लगा दिया गया। जिससे वाहनों को लंबा इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद वाहनों को निकलने के लिए जेसीबी मश...