औरंगाबाद, मई 20 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के ग्रामीणों ने सरकार से तीन मांगें रखी हैं, जिनमें देव-मदनपुर रोड पर दो स्थानों पर बाईपास रोड का निर्माण, उत्तरी कोयल नहर में फाटक व आउटलेट का निर्माण और उमगा सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि देव-मदनपुर रोड पर मंजरेठी से बर्छीवीर और पूर्णाडीह से चेडी स्थान तक बाईपास रोड का निर्माण किया जाए। यह रोड धार्मिक, आध्यात्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। बाईपास रोड बनने से भक्तों को आवागमन में सुविधा होगी, भीड़ से निजात मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा, उत्तरी कोयल नहर के भेलीबांध और अंजनवां के समीप फाटक व आउटलेट निर्माण की मांग उठी है। इससे मदनपुर के पूर्वी भाग, खिरियावां, बेरी, सलैया और पिरवां पंचायत की हजार...